img-fluid

सोनिया-राहुल को निशाना बना रहे, नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

  • April 16, 2025

    नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद पार्टी उग्र हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी बैरिकेटिंग की गई थी. दोपहर बाद कांग्रेस की ओर से सभी पार्टी मुख्यालय में भी प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है. सचिन पायलट ने कहा कि इसके जरिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है.

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को 24, अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की निंदा भी की. प्रवर्तन निदेशालय ने कल मंगलवार को बताया कि उसने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की है.


    एजेंसी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी सह-आरोपी बनाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस आज बुधवार को केंद्र के खिलाफ राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिसों के सामने और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. दोपहर बाद 3 बजे सभी जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन शुरू होगा, इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केस पर कहा, “तथ्यों पर गौर करें तो इसमें कोई दम नहीं है. यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मामला है और इसे लंबे समय से खींचा जा रहा है.”

    Share:

    टीम इंडिया नहीं RCB से मिली पहचान, इस खिलाड़ी का हैरान करने वाला बयान

    Wed Apr 16 , 2025
    डेस्क: भारत में किसी क्रिकेटर का टीम इंडिया के लिए चुना जाना सपने जैसा होता है. भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना और प्रदर्शन करना हर किसी का सपना होता है, क्योंकि इसी से खिलाड़ी को पहचान मिलती है. लेकिन RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved