img-fluid

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी ने भी मतदान किया

October 17, 2022


नई दिल्ली । अखिल भारतीय कांग्रेस (All India Congress) के नए अध्यक्ष के लिए (For the New President) सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मतदान किया (Also Voted) । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार था । इसके साथ ही खड़गे ने अपना वोट बेंगलुरु में डाला, तो वहीं शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया । कांग्रेस पार्टी में मुकाबला वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है ।


दिल्ली में दो पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें एक दिल्ली प्रदेश मुख्यालय तों वहीं एक कांग्रेस मुख्यालय पर बनाया गया है। डीपीसीसी में दो पोलिंग बूथ बने हैं जहां करीब 280 वोटर्स मतदान कर रहे हैं।इनके अलावा देशभर के 9800 पीसीसी डेलीगेट (वोटर ) 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहे हैं । मतदान होने के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। फिर 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और कांग्रेस को नया गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा। कांग्रेस के 137 सालों के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है। 22 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा।

एक तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, जो पार्टी के दिग्गज नेता हैं और पार्टी नेतृत्व के काफी करीब भी हैं। ऐसे में उन्हें अनौपचारिक आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर समर्थन के साथ जोरदार जीत हासिल करने का भरोसा है। दूसरी तरफ शशि थरूर हैं, जिन्हें उस खेमे का छिपा हुए या कहिए की एक साइलेंट समर्थन प्राप्त है, जो पार्टी में बदलाव के लिए तरस रहे हैं। दोनों उम्मीदवारों के लिए यह दौड़ बेहद उत्साही और व्यस्त रही। राज्यों के दौरे कर पार्टी नेताओं से मुलाकात, सोशल मीडिया प्रचार, घोषणापत्र, मीडिया इंटरेक्शन, इंटरव्यू, इन 10 दिनों में दोनों नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान थरूर की तरफ से खड़गे को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां की गईं। कभी उन्होंने खड़गे को ज्यादा समर्थन मिलने की बात कही, तो कभी उन्हें गांधी परिवार का फेवरेट तक बता दिया।

बेंगलुरु में वोटिंग के दौरान कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज यहां 490 लोगों ने मतदान किया। वोटिंग पारदर्शी तरीके से हो रही है और इससे देश को फायदा होगा। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी इसे ऐतिहासिक दिन बताया है और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 22 साल बाद हो रहा है। यह चुनाव पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश देता है। गांधी परिवार से मेरे संबंध 19 अक्टूबर (मतगणना के दिन) के बाद भी ऐसे ही रहेंगे।

Share:

मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई कर रही है पूछताछ

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में (In Delhi Excise Policy scam) पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) । सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय में सुबह 11 बजे जांच में शामिल हुए। अब तक पूछताछ जारी है । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved