नई दिल्ली। पांच राज्यों (five states) में कांग्रेस की करारी हार के बाद समीक्षा और कार्रवाईयों (reviews and actions) का दौर शुरू हो चुका है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार को यूपी (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा और मणिपुर (Goa and Manipur) के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। इन पांचों राज्यों में अब पार्टी का पुनर्गठन किया जाएगा। हटाए गए अध्यक्षों में आठ महीने पहले ही नियुक्त पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab President Navjot Singh Sidhu) भी शामिल हैं।
इनमें सिद्धू को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं अजय कुमार (Ajay Kumar) लल्लू पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खास माने जाते रहे हैं। बताते चलें कि पंजाब समेत देश के 5 राज्यों में हुए असेंबली चुनावों में कांग्रेस (Congress) को करारी हार झेलनी पड़ रही है। पंजाब में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार चली गई। वहीं मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और यूपी में कांग्रेस की हालत पहले से और खराब हो गई। कांग्रेस की इस निराशाजनक हार के बाद पार्टी के अंदर से गांधी परिवार पर निशाने साधे जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि राज्य कांग्रेस इकाइयों के पुनर्गठन के लिए इस्तीफे मांगे गए थे। पांचों राज्यों में नए सिरे से संगठन को मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने यह कदम रविवार को कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में बाद उठाया है। सीडब्ल्यूसी मीटिंग में पांच राज्यों में कांग्रेस की हार पर चर्चा की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved