नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया को सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उन्हें पिछले साल जून में भी भर्ती कराया गया था.
सोनिया गांधी को नियमित चिकित्सा जांच के लिए बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं.
श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित हैं सोनिया
सूत्रों ने यह भी बताया कि सोनिया गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित रही हैं. उनकी तबियत मंगलवार से खराब थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर सात किलोमीटर चलने के बाद मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह छह बजे बागपत के मवीकलां से फिर शुरू हुई. हालांकि प्रियंका गांधी बुधवार की सुबह राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल नहीं हुईं. उनके दोपहर बाद इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह छह बजे बागपत के मवीकलां से फिर शुरू हुई. हालांकि प्रियंका गांधी बुधवार की सुबह राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल नहीं हुईं. उनके दोपहर बाद इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है.
बागपत से आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
इससे पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित मवीकलां में रात्रि विश्राम के बाद आज बुधवार सुबह छह बजे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर शुरू हुई. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह दिल्ली से मवीकलां पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा छह बजे से एक बार फिर शुरू की गई.
कड़ाके की सर्दी के बीच राहुल एक बार फिर सफेद टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा करते दिखे. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगे लेकर रवाना हुए. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत कई वरिष्ठ नेता भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved