img-fluid

सोनिया गांधी का पीएम मोदी को पत्र, न्यूनतम मासिक आय गारंटी योजना लागू करने की मांग

April 12, 2021

नई दिल्ली। देश में भयावह रूप ले रही कोरोना (Corona) महामारी(Pandemic) के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है। सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने इसमें पीएम मोदी (PM Modi)से अपील की कि मासिक आय गारंटी योजना लागू की जाए और इसके तहत हर पात्र नागरिक के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाएं।
कोरोना(Corona) के टीके की पात्रता को उम्र की बजाय जरूरत के मुताबिक किया जाए। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि देश में जो भी कंपनियां कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर चुकी हैं, उन्हें भी मंजूरी दी जाए।



सोनिया ने शनिवार को हुई कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक का हवाला देते हुए पत्र में कहा कि टीका एक बड़ी उम्मीद है। दुख की बात है कि ज्यादातर राज्यों में तीन से पांच दिन का ही टीका बचा हुआ है। ऐसे में हमें टीके को यहां बनाने की गति तेज करने के साथ ही अन्य कंपनियों के टीके को आपात स्थिति में उपयोग की अविलंब मंजूरी देने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि उम्र की जगह पर जरूरत के मुताबिक टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा राज्यों को भी संक्रमण की स्थिति और आगे के अनुमान के आधार पर ही टीके उपलब्ध कराए जाएं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और संबंधित बुनियादी ढांचे को जीएसटी से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे में गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को छह हजार रुपये की मासिक आर्थिक मदद दी जाए।

Share:

चुनाव आयोग ने Mamata Banerjee के चुनाव प्रचार पर लगाया 24 घंटे का प्रतिबंध

Mon Apr 12 , 2021
कोलकाता। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी भी तरह के प्रचार करने पर प्रतिबंध (Ban) लगाया है। अब इस प्रतिबंध के बाद ममता ने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved