नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्षा (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद (Despite Being Covid Positive) 8 तारीख को (On June 8) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष अवश्य पेश होंगी (To Appear) ।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए। कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के लक्षण दिखे। आज टेस्ट कराने पर वे कोविड पॉजिटिव पाई गई ।
सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “चूंकि बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और महिलाओं और शुभचिंतकों ने चिंता व्यक्त की है, हम कहना चाहते हैं कि वह बेहतर हैं और ठीक हो रही हैं। हम सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।”
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब करने के एक दिन बाद गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस अध्यक्ष को 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है। हालांकि, सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जैसा कि पहले भी बताया गया था, कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved