img-fluid

सोनिया गांधी ले रहीं सियासत से संन्यास? अलका लांबा ने बयान का मतलब किया साफ

February 26, 2023

रायपुर: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के सियासत से संन्यास लेने की अटकलों के बीच पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा ने रविवार को साफ किया कि वह रिटायर्ड नहीं हुई हैं, और अपना आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन देती रहेंगी.

कांग्रेस के रायपुर महाधिवेशन में बोलते हुए लांबा ने कहा, ‘मुझे सोनिया गांधी के साथ 2 मिनट बात करने का मौका मिला. मैंने उनसे कहा कि मैडम, आपकी कल के भाषण को राजनीति से संन्यास लेने के रूप में समझा गया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनिया जी ने मुझसे कहा कि हमें भविष्य में भी उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहेगा.’

‘राजनीति से संन्यास नहीं ले रहीं सोनिया गांधी’
अलका लांबा ने इसके साथ ही कहा कि यह प्रतिनिधियों और देश को सूचित करना है कि सोनिया गांधी राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं. सोनिया गांधी ने रायपुर में पार्टी के 85वें महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा था, ‘2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ मेरी पारी का अंत हो सका.’


सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए दिया धन्यवाद
सोनिया गांधी ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है और इससे साबित हो गया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं. उन्होंने इस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कड़ी मेहनत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, ‘इस (यात्रा) ने जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से हमारी पार्टी और जनता के बीच संवाद की समृद्ध विरासत को नया रूप दिया है. इसने हमें दिखाया है कि कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ने के लिए तैयार है.’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने सभी नेताओं और देश के लोगों को यात्रा में भाग लेने तथा प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं विशेष रूप से राहुल जी को धन्यवाद देती हूं, जिनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व ने यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

Share:

उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा नजरबंद रखा गया - आप नेताओं का आरोप

Sun Feb 26 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा आबकारी नीति घोटाले में (In Excise Policy Scam) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ से पहले (Before Questioning) आप नेताओं ने आरोप लगाया कि (AAP Leaders alleged that) दिल्ली पुलिस द्वारा (By Delhi Police) उन्हें नजरबंद रखा गया (They were […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved