नई दिल्ली। आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन (Alliance) के टूटने (Break-up) की खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से फोन पर बातचीत की (Spoke) । बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि अब गठबंधन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, आरजेडी गलत बयानबाजी करती है।
सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में लालू यादव के बयान पर चर्चा करने के बाद लालू यादव को फोन किया और बातचीत की। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई ?
गौरतलब है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बयान के बाद आरजेडी और कांग्रेस में खींचतान बढ़ गई है। कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कहना शुरू कर दिया है कि आरजेडी से कांग्रेस का गठबंधन अब नहीं रहेगा।
कांग्रेस महासचिव प्रभारियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि फिलहाल गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है। आज जो स्थिति है उसमें गठबंधन की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है। केवल गठबंधन के टूटने की बात नहीं है, दूरी भी काफी बढ़ गई है। हमारी ओर से अब सारे रास्ते बंद हैं, आरजेडी गलत बयान बाजी करती है। आगे क्या होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा।
आरजेडी की ओर से उपचुनाव में पहले उम्मीवार उतारने और लालू यादव के इस बयान कि अगर कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाता तो जमानत जप्त हो जाती, इसपर झा ने कहा, कुशेश्वर स्थान में हारे हम छह हजार वोट से और तारापुर में हारे सात हजार वोट से… उनकी (आरजेडी) स्थिति मजबूत है तो वो सात हजार वोट से हार गये, ये कैसे हो सकता है। दोनों की स्थिति कमजोर थी, दोनों हारे।
उन्होंने कहा कि अब कभी भी आरजेडी और कांग्रेस साथ नहीं होंगे। अकेले दम पर बिहार में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से बिहार में खुद को खड़ा करेगी। आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जायेगा।
लालू यादव की से बिहार प्रभारी भक्तचरण दास के लिये अपशब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर मदन मोहन झा ने कहा, केंद्रीय राजनीति में हम इनका (लालू यादव) स्वागत करते हैं, लेकिन बिहार के किसी भी नेताओं को इस तरह से कहना उचित नहीं है। आरजेडी नेता को यह समझ लेना चाहिए कि बिना कांग्रेस के कुछ भी नहीं हो सकता है। आरजेडी जब भी सत्ता में आई है तो कांग्रेस की मदद से ही आई है। आगे जब कांग्रेस मदद करेगी तभी वे सत्ता में आ पाएंगे।
मदन मोहन झा ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में महासचिवों व सभी राज्य के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में वह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने ये जो बिहार कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है, इससे आलाकमान भी बेहद दुखी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved