चेन्नई (Chennai)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चेन्नई पहुंचे हैं। यहां वे द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन (DMK Women’s Rights Conference) में शामिल होंगी। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का स्वागत करने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) हवाई अड्डे पहुंचे। सीएम के अलावा, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि और टीआर बालू भी हवाईअड्डे पर मौजूद थे।
केंद्र पर दबाव डालने का आरोप
तमिलनाडु सीएम स्टालिन की अध्यक्षता में महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा। डीएमके उप महासचिव के कनिमोझी ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की प्रमुख महिला नेताओं को आमंत्रित किया है। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम सभास्थल नंदनम वाईएमसीए मैदान पहुंचे। तमिलनाडु सरकार के कार्यक्रम में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों की कई महिला नेताएं भी चेन्नई पहुंची हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved