नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व का बड़ा संकट गहरा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज शुरू हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर देशभर के कांग्रेसी नेताओं को चौंका दिया है । समाचार लिखे जाने तक सीडब्ल्यूसी की बैठक जारी थी। कई कद्दावर नेता सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए अभी मना रहे हैं। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने कल ही अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में चुनाव कराने की बात कह कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। सोनिया गांधी ने पार्टी में बदलाव को लेकर पत्र लिखने वाले नेताओं में से एक नेता को पत्र लिखकर भी साफ-साफ कह दिया था कि अब उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए कोई नया चेहरा खोजना चाहिए, क्योंकि अब वह पार्टी का नेतृत्व नहीं उठाना चाहती हैं। इससे पहले एक नेता ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने पर बताया था कि कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ शिकायत सार्वजनिक करने वाले और पार्टी नेताओं को निशाना बनाए जाने पर सोनिया गांधी काफी आहत थी। शायद इसके चलते ही अब वह पार्टी की कमान नहीं संभालना चाहती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved