नई दिल्ली । कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष (CPP President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति (Situation of Northeastern State) पर चर्चा करने के लिए (To Discuss) मणिपुर के कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders of Manipur) से मुलाकात की (Met) । इसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे। संसद में सोनिया गांधी के कक्ष में हुई बैठक में मणिपुर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।
विधानसभा में सीएलपी नेता इबोबी सिंह के अलावा कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख और विधायक के. मेघचंद्र सिंह, उप सीएलपी नेता के. रणजीत सिंह, पार्टी विधायक और राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष टी. लोकेश्वर सिंह ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उत्तर पूर्वी राज्य की स्थिति पर चर्चा की, जहां कई इलाकों में एक बार फिर ताजा हिंसा भड़क उठी है।
बता दें कि मणिपुर में हिंसा 3 मई को भड़की थी। इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को राहत शिविरों में रहने को मजबूर होना पड़ा है। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता सदन में मणिपुर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं।
जून महीने के अंत में राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया था। जबकि, 21 भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29 और 30 जुलाई को संघर्ष प्रभावित राज्य का दौरा किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की थी। संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे को लेकर जोरदार तरीके से सरकार को घेरा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved