नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार (25 फरवरी) को राजनीति से संन्यास लेने की तरफ इशारा किया. रायपुर में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है.
रायपुर में पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत रूप से संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका. यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है. इसने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.
2004 से 2014 तक कांग्रेस के शासनकाल का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने बहुत अच्छी सरकार दी थी. कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत किया. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की यात्रा सफल रही. उन्होंने कहा कि मजबूत कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत होते हैं. कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, यहां लोकतंत्र है.
केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है. चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर इसने आर्थिक तबाही मचाई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की आग भड़का रही है और अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, “हमें भाजपा शासन से सख्ती से निपटना चाहिए. लोगों तक पहुंचना चाहिए और स्पष्टता के साथ अपना संदेश देना चाहिए.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved