img-fluid

सोनिया गांधी बन सकती है विपक्षी दलों की प्रमुख, गठबंधन के नाम को लेकर भी चर्चाएं शुरू

July 18, 2023

बेंगलुरु (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में जारी विपक्ष की दो दिवसीय बैठक (meeting) का मंगलवार को दूसरा दिन है। इसी बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं कि UPA की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को विपक्षी मोर्चे का भी प्रमुख बनाया जा सकता है। खबर है कि सोमवार को इस संभावित गठबंधन के नाम को लेकर भी चर्चाएं हुईं। कुल 26 दल बैठक में शामिल हुए थे।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी को विपक्षी दलों का प्रमुख बनाया जा सकता है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सोमवार को दलों के नेता रात्रि भोज में शामिल हुए, जहां मंगलवार की बैठक का एजेंडा तय किया गया। दूसरे दौर की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।


क्या होगा विपक्षी मोर्चे का नाम
कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने गठबंधन के नाम को लेकर भी मंथन किया। इस दौरान सभी पार्टियों ने सुझाव दिया कि नाम में ‘भारत’ शब्द होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई है। खबर है कि मीटिंग में शामिल होने वाले विपक्षी दल सीटों पर साझा उम्मीदवार उतारने की बात पर भी सहमत हो गए हैं।

साथ बैठे सोनिया और ममता बनर्जी
बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित भोज में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साथ बैठकर बातचीत करती नजर आईं। खबर है कि दोनों की मुलाकात के चलते विपक्षी दलों की बैठक भी 20 मिनट की देरी से शुरू हुई। खास बात है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के रिश्तों में बीते कुछ समय से तनाव है। इसकी बड़ी वजह पश्चिम बंगाल की राजनीति को माना जाता है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।

ये बड़े नाम रहे शामिल
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल रहे।

साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं। इस बीच, एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने मुंबई में बताया कि पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का हिस्सा बनेंगे।

Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी की चांदी, केंद्र ने 1.44 लाख घरों के आवंटन को दी मंजूरी

Tue Jul 18 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत सरकार (Government) ने मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ घर (house) बनाने का लक्ष्य रखा है। लगभग दो दर्जन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से समय पर मंजूरी ना दिए जाने की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved