आज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष, समेत संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा हो रही है. आज सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इस कमरे के बाहर क्या जाए, ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए- सोनिया
सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने खुले माहौल में बातचीत को हमेशा से सराहा है, लेकिन उनके लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि ईमानदारी से और स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए. लेकिन इस कमरे के बाहर क्या जाना चाहिए ये CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए.
मैं हूं कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष- सोनिया
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, “यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है.” सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
डॉ मनमोहन सिंह बीमार, दिग्विजय सिंह की दूरी
कांग्रेस CWC की बैठक में 57 नेताओं को न्यौता दिया गया था. इसमें से 5 नेता मीटिंग में शामिल नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बीमार हैं जबकि दिग्विजय सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं.
24 घंटे गुजर गए, एक शब्द नहीं बोले राहुल- मालवीय
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या को लेकर राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लखबीर सिंह जो कि एक दलित सिख थे, उनकी हत्या के बाद 24 घंटे गुजर गए हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अबतक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि न ही पंजाब सीएम ने उनके परिवार के लिए कोई मुआवजे का ऐलान किया है, जो कि पंजाब से ही आते हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर हमला
CWC की बैठक से पहले सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है. मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता. मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये. आंकड़े गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया. उसका फायदा देश को नहीं दिया.
CWC की बैठक में शिरकत करने पहुंचीं प्रियंका
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए के प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली पहुंच चुकी हैं. बता दें कि कोरोना काल के बाद ये पहली बार है जब कांग्रेस नेताओं की आमने-सामने उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved