img-fluid

प्रशांत किशोर के प्रपोजल पर सोनिया गांधी ने वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद बनाया एम्‍पावर्ड एक्‍शन ग्रुप 2024

April 25, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रशांत किशोर के प्रपोजल पर (On Prashant Kishor’s Proposal) पार्टी के वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) के साथ बैठक के बाद (After Meeting) एक एम्‍पावर्ड एक्‍शन ग्रुप 2024 (Empowered Action Group 2024) बनाया है (Formed) । यही ग्रुप 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने का काम करेगा।


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस फैसले की जानकारी मीडिया को तब दी जब उनसे प्रशांत किशोर के प्रपोजल पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह 2024 का गठन करने का निर्णय लिया है। जब इसका गठन किया जाएगा, तो हम इसके प्रत्येक सदस्य और उनकी भूमिकाओं के बारे में जानकारी दे देंगे।

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने 13-14 मई को राजस्थान के उदयपुर में ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ आयोजित करने का भी फैसला किया है। इस शिविर में 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सुरजेवाला ने कहा- “देश भर से लगभग 400 कांग्रेस के नेता इसमें भाग लेंगे … जिसमें आगे की रणनीति पर बात होगी”।
बता दें कि 10 जनपथ पर हुई बैठक में समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी मौजूद थे। हालांकि इस माटिंग में प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर क्या फैसला हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस अभी तक बना हुआ है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हाल ही में सोनिया गांधी से दो-तीन बार मिल चुके हैं। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस को जीत के लिए एक विस्तृत प्रपोजल भी दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मामले पर मीटिंग भी कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक प्रशांत की एंट्री पर फैसला नहीं हो पाया है। इससे पहले भी प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे, राहुल गांधी से मीटिंग भी हो चुकी थी, लेकिन तब बाद में बात बिगड़ गई थी।

Share:

KFC ने दिया हॉट एंड क्रिस्पी 'सुपर4 और सुपर6' ऑफर्स

Mon Apr 25 , 2022
मुंबई। जर्सी निकालो, अपने गैंग को बुलाओ और अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए तैयार हो जाओ। केएफसी अपने ‘सुपर4 और सुपर6’ मैच डे स्पेशल ऑफर (KFC special offer) के साथ, आपके मैच देखने के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने का वादा करता है।  ‘सुपर4 और सुपर6′ ऑफर, बकेट या मील […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved