• img-fluid

    सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल, कांग्रेस ने किए 3 और उम्मीदवार घोषित

  • February 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा से पहले राज्यसभा की सीटों (Rajya Sabha seats) को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से भी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत चार नामों का ऐलान कर दिया गया है। खबर है कि सोनिया राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचकर नामांकन दाखिल (Nomination filed) कर चुकी हैं। उनके इस फैसले के बाद से ही गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली सीट को लेकर भी अटकलें चल रही हैं।

    कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया के अलावा बिहार से डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है।


    जयपुर पहुंचीं सोनिया गांधी
    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी का जयपुर में स्वागत किया। विधानसभा भवन में दाखिल किए जाने वाले नामांकन में उनका साथ देने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी जयपुर आए हैं। खबरें हैं कि राहुल ने किसान आंदोलन के चलते भारत जोड़ो न्याय यात्रा का झारखंड का दूसरा चरण छोड़ने का फैसला लिया है।

    भाजपा ने भी दिए दो उम्मीदवारों के नाम
    भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी बुधवार को राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। ताजा सूची के अनुसार, भाजपा ने मध्य प्रदेश से एल मुरुगन और ओडिशा से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले एमपी से भाजपा ने माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज के नाम का भी ऐलान किया था।

    Share:

    ED की रेड से घबराए कारोबारी ने खिड़की से ही फेंका फोन, कोलकाता में भारी ड्रामा

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (Enforcement Directorate raid)से घबराए कारोबारी ने खिड़की (businessman window)से ही मोबाइल फोन फेंकना (throwing mobile phone)शुरू कर दिए। मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (capital Kolkata)का बताया जा रहा है, जहां दो अलग-अलग मामलों में ईडी ने रेड की हैं। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved