• img-fluid

    सोनिया गांधी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, संसद के विशेष सत्र में कांग्रेस की क्या होगी रणनीति?

  • September 04, 2023

    नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की चेयरमैन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंगलवार (05 सितंबर) को बैठक (meeting) बुलाई है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. इससे पहले सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हल्का बुखार आने के बाद भर्ती हुईं थीं और आज सोमवार (04 सितंबर) को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

    एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन (special session of parliament) में किन मुद्दों को उठाया जाए और कांग्रेस (Congress) की क्या रणनीति (strategy) रहेगी इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी रणनीति तय करने के लिए सांसदों की एक बैठक बुलाई है. संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाला है.


    हालांकि सत्र के एजेंडे को लेकर आशंकाओं का बाजार गर्म है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा था, “संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. ये नए संसद भवन में होगा. इसमें पांच बैठकें होगीं.”

    विशेष सत्र की घोषणा के साथ ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि स्‍पेशल सेशन में एक देश-एक चुनाव समान नागरिक संहिता और महिला रिजर्वेशन पर विधेयक लाया जा सकता है. इसके साथ ही जी-20 की अध्‍यक्षता और चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग का जश्‍न नई संसद में मनाए जाने का लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.

    विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर सरकार की ओर से कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है. अब तक विशेष सत्र में किस एजेंडा पर बात की जाएगी इस पर केंद्र सरकार ने भी चुप्पी साध रखी है.

    Share:

    चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर को एक्टिव होने की उम्मीद

    Mon Sep 4 , 2023
    नई दिल्ली: भारत (India) के चंद्रयान-3 मिशन (chandrayaan-3 mission) का विक्रम लैंडर (Vikram Lander) स्लीप मोड (sleep mode) में चला गया है. इसरो (ISRO) ने सोमवार (4 सितंबर) को ये जानकारी दी. स्पेस एजेंसी (space agency) ने साथ ही बताया कि इसकी अब 22 सितंबर के आसपास एक्टिव (Active) होने की उम्मीद है. इसरो ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved