• img-fluid

    दिनभर गूंजते रहे मांदल की थाप पर महिलाओं के गीत

  • March 30, 2021

    थान्दला/झाबुआ। आदिवासी जनजातीय समुदाय (Tribal tribal community) के अनूठे भगोरिया उत्सव (Bhagoria Utsav) के बाद झाबुआ सहित आलीराजपुर जिले में सोमवार से उजाड़िया हाट की धमाकेदार शुरुआत हो गई। वहीं मंगलवार को थान्दला सहित कुछ अन्य स्थानों पर उजाड़िया हाट (Ujadiya Haat) की धूम मचेगी।  वैसे सोमवार को जिले के पेटलावद सहित अन्य जगहों से उजाड़िया हाट की शुरुआत होनी थी, लेकिन सोमवार को धुलेंडी के कारण इसकी शुरूआत मंगलवार होगी।  



    जानकारी के अनुसार सोमवार को थांदला के उजाड़िया हाट बाजार में बड़ी संख्या में गाती बजाती गेर (टोलियां) निकली। आदिवासियों की इन विभिन्न टोलियों, समूह ने पूरे बाजार के वातावरण को एक खुशनुमा वातावरण में बदल दिया। आदिवासियों के इन समूहों ने नगर के बाजार में अपने गायन ओर वादन से समा बांध दिया।  इन टोलियों में निकलने वाले आदिवासी समुदाय के इन लोगो द्वारा परंपरागत रूप से सामुहिक नृत्य, गायन एवं वादन कर गोट के लिए रूपए की मांग की गई और  जिन दुकानदारो, व्यापारियों द्वारा रूपये नहीं दिए जाने या कम रुपए देने का उपक्रम किया गया उन दुकानदार या व्यापारी को समूह की महिलाओं द्वारा को घेर कर गालियां गायन की जाती रही। 

    इधर  एक तरफ आदिवासी पुरूषों की टोली  आदिवासी समुदाय की परंपरा के वाद्य ढोल, मादल और थाली बजाते रहै, तभी रायबुलिया उद्धाम नृत्य करने लगा। इन आदिवासियों के प्रत्येक  समूह मे एक रायबुलिया भी होता है, जो कई तरह के हाव भाव से सबका मनोरंजन करता रहता है।  रायबुलिया का यह नाम उस शख्स को दिया जाता है, जो पेड़ो के पत्तों और सूखे हुए बड़े फलों से अपना आकर्षक श्रंगार किये हुए होता है। इसका शरीर भी विचित्र रूप से मिट्टी आदि से चित्रित किया जाता है। समूह के अन्य लोगों द्वारा नृत्य और गायन के दौरान विचित्र तरह की ध्वनि भी की जाती रहती है, जिसे आदिवासी समुदाय की भाषा में कुर्राटी लगाना कहा जाता है।   

    होली के उल्लासमय वातावरण के बाद जब कुछ मायूसी का वातावरण बनने लगता है तभी इन आदिवासियों की इन गायन, वादन और नृत्य कर रही टोलियां एक अजीब सा खुशनुमा वातावरण निर्मित कर दिया करती है। आदिवासियों द्वारा किया जाने वाला यह सामूहिक गायन, वादन और नृत्य जीवन मे मायूसी भरे वातावरण में भी हास्य विनोद के क्षण खोजे जाने के प्रयास का संदेश देता है।

     

    Share:

    राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने Rajsthan के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu and Prime Minister Narendra Modi)ने मंगलवार को राजस्थान के स्थापना दिवस (Foundation Day of Rajasthan) पर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की शौर्य परंपरा ने देश के इतिहास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved