img-fluid

सोनभद्र : तीन माह से लापता युवती नागिन जैसी हरकतें करती मिली, खबर फैली तो देखने जुट गई भीड़

July 31, 2024

कोन (सोनभद्र)। क्षेत्र के रानीडीह (Ranideeh) स्थित गुप्ता धाम गुफा (Gupta Dham Cave) में एक युवती नागिन (snake) जैसी हरकत करती मिली। इसकी जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। युवती सीमावर्ती झारखंड (Jharkhand) के करिवाडीह गांव की रहने वाली है जो तीन माह से लापता थी।


युवती की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है तो कोई इसे मानसिक रूप से अस्वस्थता का परिणाम। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन माह पहले युवती गुप्ता धाम पहुंची थी। प्रधान प्रतिनिधि से मिलकर उसने महाशिवरात्रि पर वहां लगने वाले मेले में ही अखंड कीर्तन कराने की मंशा जताई थी।

जंगल और सुनसान क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों ने आयोजन के लिए मना कर दिया था। इसके बाद से ही युवती लापता थी। महाशिवरात्रि के बाद लोग गुफा की ओर नहीं जाते इसलिए उसका पता भी नहीं चला। परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक रविवार को वह गुफा तक आए थे लेकिन युवती नजर नहीं आई।

सोमवार को गुफा की ओर दोबारा गए तो अंदर वह नागिन की तरह हरकत करती दिखी। घटना का वीडियो वायरल होते ही आसपास के लोग गुफा की ओर पहुंचने लगे, जिससे भीड़ जमा हो गई। देर शाम परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए।

Share:

हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या, ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने की पुष्टि

Wed Jul 31 , 2024
नई दिल्ली। हमास (Hamas) की राजनीतिक शाखा (Political branch) के प्रमुख इस्माइल हानिया (chief Ismail Haniyeh) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्माइल हानिया की ईरान (Iran) में हत्या कर दी गई है। ईरान की सेना ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Revolutionary Guard) ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेहरान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved