भोपाल। शुक्रवार सुबह बड़े तालाब में मिली बच्ची के शव की पहचान हो गई है। 9 माह की मासूम को साथ लेकर उसकी मां सोनम गुरुवार सुबह रायसेन से प्रेमी शिवम के साथ गायब हो गई थी। शाम को दोनों वीआपी रोड पर बड़े तालाब किनारे देखे गए,लेकिन बच्ची उनके पास नहीं थी। शनिवार को सोनम का पति औबेदउल्ला पुलिस की सूचना के बाद भोपाल आया था। यहां उसने पुलिस को सोनम के भागने की पूरी कहानी बताई है। थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि पति ने पुलिस को बताया कि सोनम ने शादी के पहले ही दिन बता दिया था कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि कुछ दिन में हालात सामान्य हुए, लेकिन सोनम अपने प्रेमी से उसके सामने ही कॉल पर बातचीत करती थी। जिस कारण दोनों में झगड़े होते थे, मुझसे गुस्से के चलते सोमन ने बच्ची को तालाब में फेंका होगा। तलैया थाना प्रभारी डीपीसिंह ने बताया शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बड़े तालाब में शीतला माता मंदिर वाले घाट से बच्ची का शव बरामद हुआ था। जानकारी लेने पर पता चला कि औबेदुल्लागंज थाने में में सोनम चौरसिया(23) पत्नी जितेंद्र चौरसिया(33) की गुमशुदगी दर्ज है। वह बुधवार सुबह 5 बजे से 9 माह की बेटी साधवी के साथ गायब है। पति की शिकायत के बाद पुलिस मां-बेटी की तलाश कर रही थी। इस दौरान पता चला कि सोनम,बच्ची के साथ बुधवार रात करीब 1 बजे रायसेन स्थित मायके पहुंची थी। दामाद से झगड़ा कर आने पर पिता रघुनंदन ने बेटी को फ टकार लगाई थी। विवाद होने पर गुरुवार सुबह 11 बजे सोनम,बेटी को साथ लेकर रायसेन से भी लापता हो गई। पिता ने रायसेन कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशदर्गी दर्ज कराते हुए संदेही में शिवम नाम के युवक का नाम दर्ज कराया था। गुरुवार की शाम को सोनम वीआईपी रोड पर तालाब की रैलिंग पकड़ कर रो रही थी। आशंका होने पर गोताखोर फैजुल्लाह ने वीडियोग्राफ ी करते हुए उससे पूछताछ की थी। सोनम ने बताया कि पति झगड़ा करके कहीं चला गया है,तब सोनम के साथ बच्ची नहीं थी। इस बीच एक युवक वहां पहुंचा और सोनम को पत्नी बताते हुए साथ ले गया।
यूं उठा राज़ से पर्दा
शव बरामद होने के बाद घटना को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जानकारी मिली औबेदुल्लागंज से सोनम नाम की युवती 9 माह की बेटी के साथ लापता है। थाने से पता चला कि युवती रायसेन स्थित मायके पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह वहां से भी एक युवक के साथ गायब हो गई है। पुलिस ने सोनम के पति और पिता को बच्ची का फ ोटो दिखाया तो बच्ची की पहचान कर वे बिलख पड़े। पुलिस आज बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हुआ था पति से विवाद
सोनम अक्सर शिवम से फ ोन पर बात करती रहती थी। चार दिन पहले पति जितेंद्र ने सोनम से फ ोन छीन लिया था। नाराज होकर सोनम मायके चली गई थी। सोनम के पिता रघुनंदन ने बताया कि सोनम शादी के पहले से शिवम को जानती है। शादी के पहले उन्होंने सोनम से शिवम के बारे में राय ली थी। तब उसने कुछ भी नहीं कहा था। जिसके बाद उसकी शादी की गई थी।
केस डायरी होगी ट्रांसफर
थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि क्योंकि मामले की शुरुआत औबेदउल्लागंज से हुई है, वहीं सोनम की गुमशुदगी भी दर्ज है इस लिए केस डायरी को वहां टांसफर किया जाएगा। वहीं ओबेद उल्लागंज के टीआई कुवर एस मुकाती के अनुसार सोनम की तलाश की जा रही है। यहां उसकी गुमशुदगी दर्ज है, सोनम को दस्तयाब करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद साफ होगा की वारदात में शुभम का क्या रोल था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved