img-fluid

डिजाइनर रोहित की याद में सोनम कपूर ने रोते हुए श्रद्धांजलि दी

February 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में रैंप पर चलते हुए इमोशनल हो गईं और रोहित बल को याद करते हुए रैंप पर चलने के दौरान ही रो पड़ीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Rohit Bal) का पिछले साल 1 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुख जताया था, जिनमें अनन्या पांडे और करीना कपूर भी शामिल थीं। अब जब सोनम रैंप पर उतरीं तो अपने फेवरेट डिजाइनर को याद करते हुए रो पड़ीं। ये आयोजन डिजाइनर रोहित बल की याद में किया गया था।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


सोनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस बालों में लाल फूल लगाए, ऑफ-व्हाइट लॉन्ग गाउन टाइप आउटफिट में नजर आ रही हैं। वो रैंप पर आती हैं और ऑडियंस को नमस्ते करते हुए रोने लगती हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर उनके इस रोने को नकली बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “डार्लिंग, काश तुम सच में रोती।।। ज़्यादा नेचुरल लगता।” एक यूजर ने लिखा, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “कितनी ड्रामा क्वीन है ये, बाय गॉड।” किसी ने तंज कसते हुए कहा, “ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट।” एक और कमेंट में लिखा गया, “स्टेज के पीछे खाना खाकर निकली और स्टेज पर रो रही है, वाह क्या नौटंकी है!” एक यूजर ने तो यह तक कह दिया, “सोनम की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्टिंग।” कुछ यूजर्स ने सोनम और डिजाइनर के रिश्ते को समझते हुए उनसे सहानुभूति जताई।

सोनम और डिजाइनर रोहित बल के साथ उनका गहरा रिश्ता था, उन्होंने कई बार उनकी डिज़ाइन की हुई ड्रेसेस पहनी थीं और उनके लिए रैंप वॉक भी किया था। रोहित बल के निधन के बाद, सोनम ने सोशल मीडिया पर भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद किया।

Share:

महाराष्ट्र की राजनीति में "ऑपरेशन टाइगर" की चर्चा जोरों पर, उद्धव-शिंदे में सुलह के भी आसार

Sun Feb 2 , 2025
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में इन दिनों “ऑपरेशन टाइगर” (Operation Tiger) की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि शिवसेना (Shiv Sena) के शिंदे गुट द्वारा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश की जा रही है। यह ऑपरेशन खासकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved