मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ‘सावारिया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करके एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है औऱ अपनी खूब पहचान बनाई है. सोनम कपूर आज किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब वो अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के ट्रैफिक का हाल बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि मुंबई में ड्राइव करना काफी मुश्किल है. चलिए जानते हैं सोनम कपूर ने अपने इस ट्वीट में क्या लिखा है.
सोनम कपूर ने लिखी ये बातें
अपने इस ट्वीट में सोनम कपूर ने लिखा, “मुंबई में ड्राइव करना पेचिदा है. मुझे बैंडस्टैंड से जुहू पहुंचने में एक घंटे लगे. हर जगह काफी कंस्ट्रक्शन चल रहे थे और गड्ढ़े खुदे हुए थे. पॉल्यूशन काफी ज्यादा है. क्या चल रहा है?”
It’s torturous to drive through mumbai. It’s taken me an hour to reach bandstand from Juhu. Too much construction and digging everywhere. Pollution is through the roof. What’s going on.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 14, 2023
अपने इस ट्वीट को लेकर सोनम कपूर अब ट्विटर पर काफी चर्चा में चल रही हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी बातें लिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये पूरे भारत में एक जैसा है.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “सारी मुंबई खुदी पड़ी है.” एक और यूजर ने लिखा, “ये दिल्ली बन रही है.” एक और शख्स ने लिखा, “शहर डेवलप हो रहा है, सब्र रखिए.”
सोनम कपूर इन दिनो अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. सोनम और उनके पति आनंद आहूजा अगस्त 2022 में एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है. वायु के जन्म के बाद से ही सोनम कपूर के फैंस को उनके बेटे का चेहरा देखने का इंतजार है, हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक वायु का फेस रिवील नहीं किया है.
बहरहाल, अगल बात सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से पर्दे से दूरे चल रही हैं. पिछली बार वो साल 2019 में आई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आईं थीं.’ वहीं अब उनके चाहने वालों को एक्ट्रेस के कमबैक का इंतजार है. सोनम कपूर की अगली फिल्म ‘ब्लाइंड’ है, जो साल 2023 में ही देखने को मिल सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved