बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रौबैक तस्वीर शेयर की है। सोनम की यह तस्वीर साल 2017 की न्यूयार्क ट्रिप की है, जब आनंद आहूजा ने सोनम कपूर को प्रपोज किया था। इस तस्वीर में आनंद आहूजा सोनम (Ahuja Sonam) के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- ‘पुरानी एक खूबसूरत ट्रिप जहां पर मेरे प्यारे पति आनंद अहूजा ने मुझे प्रपोज किया था।’
View this post on Instagram
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं उनके फैंस के अलावा उनके पति ने भी सोनम के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद ए आहूजा की मुलाकात साल 2014 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला लिया। इसके बाद दोनों परिवार की सहमति से 8 मई, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved