मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपने देश इंडिया (BHARAT) को बेहद मिस कर रही है। सोनम कपूर इस समय लंदन (Sonam Kapoor London) में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट (Social media post) में बताया है कि वह भारत को काफी मिस(Missing India) कर रही हैं। सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ एक तस्वीर (Photo) शेयर कर पोस्ट (Post) लिखा है।
इस तस्वीर के साथ सोनम ने लिखा, “मैं भारत को इतना मिस कर रही हूं और अपने परिवार और दोस्तों से मिलने अपने घर वापस आना चाहती हूं, लेकिन मैंने महसूस किया कि ऐसा करके मैं अपने नए घर को निराश करूंगी, जिसने मुझे मेरे खूबसूरत पति के साथ इतना कुछ दिया है। लंदन में खराब दिन दूसरी जगहों के अच्छे दिनों से अच्छा है।”
सोनम कपूर ने लिखा, “लंदन में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां कई मतों और धर्मों के लोगों के रहने के बाद भी रोमांटिक व्यक्तियों के लिए जगह है और यहां कवि, रहस्यवादी और नायक अपने समकक्षों से मुकाबला करने की उम्मीद कर सकते हैं।” सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर और पापा अनिल कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मिस यू सो मच।’ इस पर सोनम कपूर ने लिखा, “मैं भी आपको मिस कर रही हूं।”
I miss india so so much , and I’ve been craving to go back home and see my family and friends desperately. But I realise I might by dissing my new home a little bit that has given me so much including my beautiful husband, @anandahuja . “A bad day in London is still better than a good day anywhere else.”
“The best bribe which London offers to-day to the imagination, is, that, in such a vast variety of people and conditions, one can believe there is room for persons of romantic character to exist, and that the poet, the mystic, and the hero may hope to confront their counterparts.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved