img-fluid

Sonam Kapoor ने ‘Bhaag Milkha Bhaag’ ’ के लिए ली थी 11 रुपये फीस, इस किताब में हुआ खुलासा

August 08, 2021

मुबंई। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्ट्रेसेस और एक्टर हैं, जिन्होंने स्क्रिप्ट को पसंद आने के बाद भी फिल्म को करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि फिल्म के लिए मिलने वाली फीस उनके मन मुताबिक नहीं थी. हालांकि, ऐसे भी बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्म की स्क्रीप्ट सुनने के बाद खुद खुशी-खुशी अपनी फीस कम कर दी या कई बार व्यक्तिगत संबंधों के कारण फ्री में भी फिल्म की. फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर (The Stranger In The Mirror,) ’ में अपनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फीस के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में बीरो का किरदार के बारे में जानने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हां कह दिया था. फिल्म में सोनम कपूर का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था, लेकिन उनके अपीयरेंस की तारीफ की गई थी.


फिल्ममेकर ने बताया कि सोनम कपूर ने फिल्म के लिए सिर्फ 11 रुपये की फीस ली थी. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया सोनम कपूर ने फिल्म के लिए 11 रुपये क्यों लिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 11 रुपये लेने के पीछे का कारण हमारी पुरानी जर्नी थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म से पहले हमने साथ में दिल्ली 6 में काम किया था. उस दौरान हमने एक अच्छी जर्नी बिताई थी.

इस बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि सोमन ने फिल्म को सिर्फ 7 दिनों में ही पूरा कर लिया था, जिसमें दो गाने ‘मेरा यार’ और ‘ओ रंगरेज’ भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि देश के विभाजन और फिल्म में मिल्खा सिंह की भावना को इतने सुंदर ढंग से दिखाया गया था, जिसके बाद उन्होंने हमारी बहुत प्रशंसा की. इसलिए वह फिल्म में भी अपना योगदान देना चाहती थीं. हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तूफान’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में भी फरहान अख्तर मेन लीड में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आईं.

Share:

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 24 घंटे में हुए 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया। 7 अगस्त को पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved