हिसार। भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर अब परिवार हाईकोर्ट का दरवाजा (high court door) खटखटाएगा। परिवार की तरफ से मंगलवार को हाईकोर्ट में रिट दायर की जाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है।
इस बारे में सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने जानकारी दी है। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है कि गोवा पुलिस (Goa Police) अपना समय व्यतीत कर रही है। प्रदेश सरकार (state government) भी सीबीआई जांच को लेकर चिंतित नहीं है। सीएम से दोबारा मिलने को लेकर समय मांगा गया है।
सरकार सुधीर की कर रही मदद
सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट के भांजे एडवोकेट विकास का कहना है कि सरकार ने अभी तक मामले की सीबीआई जांच शुरू नहीं करवाई है। अब सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। विकास का कहना है कि सरकार आरोपी सुधीर की मदद कर ही है।
मामले को दबाने का कर रही प्रयास
सोनाली के भाई रिंकू ढाका का कहना है कि गोवा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। जांच के लिए आई गोवा पुलिस प्रॉपर्टी के चारों तरफ घूम रही है। गोवा पुलिस के यहां आने का मकसद बस समय बितना है। सोनाली की मौत के दो दिन तक आरोपी सुधीर के पास उसका मोबाइल फोन रहा था। गोवा पुलिस सुधीर के मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग तक नहीं जांच पाई है।
अगर, रिकॉर्डिंग जांचे तो पता चल सकता है कि सोनाली की मौत के बाद सुधीर किस किस से संपर्क किया। गोवा सरकार मामले का दबाना चाहती है। तीन दिन के बाद गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। उसके बावजूद भी पुलिस हत्या मामले में कोई जांच नहीं कर रही। उनका कहना है कि सीएम से समय मिलने के बाद दोबारा उनसे मिला जाएगा।
रात को रोहतक पहुंची गोवा पुलिस, आज करेगी जांच शुरू
हिसार से गोवा पुलिस शनिवार रात को रोहतक पहुंची, जो एक निजी होटल में ठहरी हुई है। रविवार से मामले की जांच शुरू करेगी। उधर, पूरा दिन खुफिया विभाग व पुलिस सनसिटी स्थित केस में आरोपी सुधीर सांगवान के मकान के आसपास नजर बनाए रही।
बात दें कि हिसार से भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी। वहां पर गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई के बयान पर उसके पीए सुधीर सांगवान के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है। मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस चार दिन से हिसार में थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved