img-fluid

सोनाली फोगाट मर्डर केस: PA ने ही जबरन पिलाया था जहर, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

November 22, 2022

 

नई दिल्ली: हरियाणा की बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई ने गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट बीते सोमवार को ही दाखिल की गई थी. बता दें, सोनाली की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगा था. दोनों को सोनाली की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पहले सोनाली की हत्या की जांच गोवा पुलिस कर रही थी. बाद में केस सीबीआई को सौंपा गया था. इसी साल 22-23 अगस्त की रात सोनाली की मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या करने के आरोप लगाए थे.

सोनाली के परिवार ने की थी CBI जांच की मांग
सोनाली फोगाट के परिवार ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर पर जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाए थे. साथ ही यह भी कहा था कि मामले में गोवा पुलिस सही से जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने कहा था कि हमें गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव है. इस केस को सीबीआई को सौंपा जाए. परिवार के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद गोवा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.


सुधीर और सुखविंदर से CBI ने की थी पूछताछ
सीबीआई ने मामले में गिरफ्तार किए गए सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह से कोलवाले जेल में पूछताछ की थी. सीबीआई ने गोवा पुलिस के उन 500 से अधिक पन्नों के दस्तावेजों की जांच की थी, जो गोवा पुलिस ने जांच के दौरान तैयार किए थे. यही नहीं सीबीआई ने कर्लीज बार में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ सीन रिक्रिएट किया था.

गोवा से लेकर हरियाणा तक हुई थी जांच
इसी कर्लीज बार में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर सोनाली फोगाट को ड्रग्स देने का आरोप है. गोवा पुलिस और सीबीआई दोनों ने गोवा से लेकर हरियाणा के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम तक इस केस की जांच की थी. वहीं अब जांच के बाद सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

Share:

UPI और Credit Card से भी कर सकेंगे इनकम टैक्स का भुगतान, जानिए प्रोसेस

Tue Nov 22 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप इनकम टैक्स का भरते हैं तो अब आप UPI और Credit Card से भी इनकम टैक्स का भुगतान आसानी से कर सकेंगे. क्योंकि पिछले दो साल में आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाएं हैं. जिससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved