रोहतक: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस में रोज नए- नए जानकारियां सामने आ रही हैं. इसी बीच खबर है कि सोनाली फोगाट के 3 अलग-अलग SBI, ICICI और AXIS बैंक में खाते हैं. गोवा पुलिस के सूत्रों की माने तो अभी बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल आना अभी बाकी है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि सोनाली ने किस को कितने रुपए दिए थे. और सुधीर के अकाउंट में कितने पैसे ट्रांसफर किए गए थे.
पुलिस के सूत्रों की माने तो सोनाली के अकाउंट से काफी ट्रांजेक्शन किया गया है. डिटेल्स आने के बाद उसको खंगला जाएगा. आज गोवा पुलिस की टीम बंधन बैंक में गई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैंक में सुधीर सांगवान का अकाउंट है. उसके अकाउंट की डिटेल्स पुलिस ने बैंक से मांगी है. गोवा पुलिस के सूत्रों की माने तो इन चार दिनों की इन्वेस्टिगेशन में काफी कुछ सुबूत हाथ लगे हैं. उनको एनालाइज किया जा रहा है. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी सुधीर जो भी बयान दे रहा है उसके बयानों को भी वेरीफाई किया जा रहा है कि वो सच बोल रहा है या झूठ.
रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे
वहीं, सुबह में खबर सामने आई थी कि गोवा पुलिस शनिवार को मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान के घर जा सकती है. सुधीर सांगवान का घर रोहतक के सनसिटी में है, जहां गोवा पुलिस उसेके परिजनों से पूछताछ और घर की तलाशी कर सकती है. सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह आज रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे.
हरियाणा समेत अन्य राज्यों में निवेश किए गए पैसों का जिक्र है
इससे पहले गोवा पुलिस को 3 लाल डायरियां मिली हैं. पुलिस इन डायरियों को लेकर सांगवान के परिजनों से पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सोनाली फोगाट के घर से मिली 3 लाल डायरियों में जो पैसों का लेनदेन सोनाली और सुधीर के बीच हुआ उसका लेखा जोखा है. इसमें हरियाणा समेत अन्य राज्यों में निवेश किए गए पैसों का जिक्र है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved