मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंसे के लिए सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें ही नहीं बल्कि खूबसूरत विचार भी साझा करती रहती हैं। ‘कैंसर सर्वाइवर्स डे'(‘Cancer Survivors Day’) के मौके पर सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने कैंसर के जंग को लेकर एक पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
बता दें कि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) खुद कैंसर (Cancer) को मात दे चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कैंसर ट्रीटमेंट (cancer treatment) के दौरान की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो अस्पताल के बेड पर कैंसर से जंग लड़ती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि अपनी इस जर्नी को किस तरह से याद करती हैं। इस तस्वीर को देखकर ही मालूम होता है कि कैंसर से जंग ने सोनाली को किस कदर तोड़ दिया था। लेकिन सोनाली ने एक फाइटर की तरह जंग लड़ी और विनर बनकर निकलीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved