img-fluid

कैंसर को मात देकर Sonali Bendre जी रहीं खुशहाल जिंदगी, शेयर की ये तस्‍वीर

June 07, 2021

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंसे के लिए सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें ही नहीं बल्कि खूबसूरत विचार भी साझा करती रहती हैं। ‘कैंसर सर्वाइवर्स डे'(‘Cancer Survivors Day’) के मौके पर सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने कैंसर के जंग को लेकर एक पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

बता दें कि सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) खुद कैंसर (Cancer) को मात दे चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कैंसर ट्रीटमेंट (cancer treatment) के दौरान की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वो अस्पताल के बेड पर कैंसर से जंग लड़ती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि अपनी इस जर्नी को किस तरह से याद करती हैं। इस तस्वीर को देखकर ही मालूम होता है कि कैंसर से जंग ने सोनाली को किस कदर तोड़ दिया था। लेकिन सोनाली ने एक फाइटर की तरह जंग लड़ी और विनर बनकर निकलीं।



अभिनेत्री ने लिखा, ‘समय कितनी तेजी से गुजर जाता है….आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी मजबूती और कमजोरी को देखती हूं लेकिन इससे भी अधिक मैं अपनी उस इच्छाशक्ति को देखती हूं कि मैं ”सी” (कैंसर) शब्द को अपने बाद के जीवन को परिभाषित करने का मौका नहीं दूंगी।’
1990 के दशक में ”सरफरोश” और ”डुप्लीकेट” जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली मशहूर अभिनेत्री बेंद्रे के उच्च श्रेणी के कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने के बाद वर्ष 2018 में पांच महीने तक उनका न्यूयॉर्क में उपचार हुआ था। वहीं, फिल्म निर्माता कश्यप भी स्तन कैंसर की चपेट में आने के बाद वर्ष 2018 में उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुकी हैं। 38 वर्षीय कश्यप ने इंस्टाग्राम की एक कहानी को साझा किया और कहा कि कैंसर के निशन मजबूती को दर्शाते हैं।

Share:

10 जून को होगा साल का पहला सूर्यग्रहण, इन 4 राशि पर पड़ेगा ज्‍यादा असर, रहना होगा सावधान

Mon Jun 7 , 2021
नई दिल्‍ली: साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 10 जून, गुरुवार को लगने जा रहा है। इसी दिन ज्येष्ठ भावुका अमावस्‍या (Jyeshtha Amavasya) और शनि जयंती (Shani Jayanti) भी है। साथ ही इस दिन धृति और शूल योग भी बनेगा। वैसे भी सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म में नकारात्‍मक प्रभाव डालने वाला बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved