मुंबई। 90 के दशक का सबसे पॉपुलर निरमा साबुन का एड आपको याद है? भला इसे कोई भूल भी कैसे सकता है। इसमें सोनाली बेंद्रे ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था और रातों रात लाइमलाइट में आई थीं। इस एड में एक जिंगल बजता था। इसके लिरिक्स ‘तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां’ था। ये काफी पॉपुलर हुआ था। अभी तक सभी जानते हैं कि ये एक्ट्रेस का पहला एड शूट था। जी हां, बिल्कुल था, लेकिन इससे पहले वो एक फेमस सोप के एड के लिए रिजेक्ट हो चुकी हैं। इसके बारे में हम नहीं बता रहे हैं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद ही बताया है।
दरअसल, ‘सरफरोश’, ‘दिलजले’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भले ही फिल्मों से दूर हैं या कम नजर आती हैं। मगर एक्टिंग और अदाओं का जादू वो पहले स्क्रीन पर बिखेर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘निरमा साबुन’ के विज्ञापन से की थी। इससे पहले वो एक सोप के एड के लिए रिजेक्ट हो चुकी थीं। उन्होंने इस बात का खुलासा हाल ही में द लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में किया।
पहले एड के लिए क्यों झेला रिजेक्शन?
द लल्लन टॉप के शो ‘गेस्ट इन न्यूजरूम’ में सोनाली बेंद्रे पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘निरमा साबुन का एड शूट करने से पहले एक सोप के एड के लिए वो रिजेक्ट हो चुकी थीं। जब उन्हें इस विज्ञापन को करने का मौका मिला तो वो सोचने लगी थीं कि पहले रिजेक्शन झेल चुकी हैं पता नहीं उन्हें कोई सेलेक्ट करेगा या नहीं। हालांकि, वो सेलेक्ट हुईं और निरमा साबुन से काफी पॉपुलर हो गईं। वहीं, सोनाली ने पहले एड शूट से रिजेक्शन की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि ‘उनके लिए वो बड़ी स्टार नहीं थीं।’ खैर, किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और वो आज हिट और 90 के दशक की बेहतरीन पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं।
1994 में सोनाली बेंद्रे ने किया था डेब्यू
अगर सोनाली बेंद्रे के करियर की बात की जाए तो वो फिल्मों में साल 1994 में आई थीं। उनकी पहली फिल्म ‘आग’ थी, जिससे उन्होंने आग ही लगा दी थी। उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी और उन्होंने इसके लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी जीता था। इसी साल वो मूवी ‘नाराज’ में नजर आईं। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के सेंसेशनल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved