जयपुर/ झुंझुनू। झुंझुनू बस स्टैंड पर वेब सीरीज की शूटिंग हुई। जहां सुबह से ही कई शॉट फिल्माए गए। शूटिंग के लिए झुंझुनू बस स्टैंड पर मालवीय नगर बस स्टैंड का बोर्ड भी लगाया गया। शूटिंग के दौरान पुलिस की दो गाड़ियां चेकिंग करती नजर आई। साथ ही एक काले कलर की कार पर भी कई शॉट फिल्माए गए।
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नवलगढ़ में वेब सीरिज ‘फालेन’ की शूटिंग के लिए आई हुई हैं। रीमा कागती के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘फालेन’ में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही है। पिछले कई दिनों से झुंझुनू जिले के नवलगढ़ शहर व आसपास में इसकी शूटिंग चल रही है। मौके पर शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इसमें टीवी धारावाहिक ‘दिया और बाती’ के वरुण खंडेलवाल भी काम कर रहे हैं। इसके निर्माता मनोज शर्मा हैं।
सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) इस वेब सीरीज में एक ब्लाइंड मर्डर की तहकीकात कर रही हैं। उनके साथ पुलिस अधिकारी के रूप में साउथ के हीरो गुलशन देवीशीष और विजय वर्मा भी हैं। इस दौरान सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने गांव झाझड़ और नवलड़ी में भी शूटिंग की। ‘फालेन’ एक क्राइम थ्रिलर है, जो अमेजन प्राइम की ओरिजनल सीरीज है। सोनाक्षी सिन्हा इस वेब सीरिज से वेब प्लेटफार्म पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज का निर्माण एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स साथ मिल कर रहे हैं।