नई दिल्ली(New Delhi) । कपिल के इस सवाल पर बदले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)के हाव-भाव, बोलीं- जले पर नमक डाल रहे हो…कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(comedy king kapil sharma) के शो TGIKS के नए एपिसोड(new episodes) का प्रोमो जारी (promo released)कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टार कास्ट एक साथ नजर आ रही है। सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला समेत ऋचा चड्ढा को भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है। प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा और कपिल शर्मा के बीच मजेदार बातचीत दिखाई गई है।
कपिल और सोनाक्षी सिन्हा की मस्ती
प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा को गोलगप्पे वाले के तौर पर दिखाया गया है। कपिल शर्मा के शो पर जब गोलगप्पे वाले के बारे में अनाउंसमेंट होता है तो सभी एक्ट्रेस कपिल के ठेले पर पहुंच जाती हैं। जब सोनाक्षी सिन्हा गोलगप्पे खिलाने को कहती हैं तो कपिल कहते हैं कि गोलगप्पे खत्म हो गए। जब सोनाक्षी पूछती हैं कि इतने सारे तो हैं? तो कपिल फनी अंदाज में कहते हैं जो लड़कियां मुझे भईया बोलती हैं उनके लिए खत्म हो गए। कपिल शर्मा सेट पर हमेशा की तरह एक्ट्रेसेज को छेड़ते दिखाई पड़े।
‘आप जले पर नमक डाल रहे हो ना’
बातचीत के बीच उन्होंने सवालों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए सोनाक्षी सिन्हा से पूछा कि आलिया की शादी हो गई, कियारा ने भी शादी कह ली… इससे पहले कि कपिल आगे कुछ बोल पाएं, सोनाक्षी ने उन्हें टोक दिया और कहा, “हम्म्म… आप जले पर नमक डाल रहे हो ना..” इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अर्चना पूरण सिंह की तरफ रुख करते हुए कहा, “वो जानता है कि मुझे कितनी जोर से शादी करनी है।” सोनाक्षी की यह बात सुनकर अर्चना और बाकी लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved