नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के दक्षिणी इलाके अंबेडकर नगर थाना (Ambedkar Nagar police station in southern area) के अंतर्गत एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेले पिता ने ही अपने पांच साल के छोटे से बेटे की पीटकर मार डाला, हालांकि अरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच में लिया है।
बताया जा रहा है कि रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगल बाजार रोड समता विहार में एक आदमी ने अपने बच्चे को मार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तो 26 साल का रवि राय नशे की हालत में मिला था जो बच्चे का पिता है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस पूछताछ में पता चला कि बच्चे का पिता सौतेला था। जिसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।