• img-fluid

    बेटा सलमान खान कभी मांफी नहीं मांगेगा, विवाद के बाद सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब

  • October 19, 2024

    मुंबई । बाबा सिद्दीकी की हत्या(Murder of Baba Siddiqui ) के बाद बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान(Bollywood’s Dabangg actor Salman Khan) और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi)की दुश्मनी की चर्चा फिर से जोर पकड़ ली है। इस बीच में इसी गैंग के नाम पर मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। साथ ही यह भी कहा था कि बाबा सिद्दीकी से भी खराब हाल सलमान खान के होंगे। इन तमाम विवादों के बीच सलीम खान से साफ-साफ कहा है कि उनका बेटा सलमान खान कभी माफी नहीं मांगेगा।

    आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के घर पर हमला भी कर चुका है और धमकी भी दे चुका है। हाल ही में इस हमले से जुड़े एक अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियों का सिलसिला शुरू होने के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान हर जगह पुलिस घेरे में नजर आ रहे हैं।


    एक मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलीम खान ने साफ शब्दों में कहा है कि सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि सलमान ने कभी जानवरों का शिकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान को मिल रही धमकियां सिर्फ उगाही के लिए हैं। सलीम खान ने कहा, “सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। सलमान ने कभी साधारण कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं।”

    हम कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं मारते: सलीम खान

    सलीम खान ने कहा, “लोग हमसे कहते हैं कि आप हमेशा नीचे जमीन पर देखते हैं। आप बहुत विनम्र हैं। मैं उनसे कहता हूं कि यह शर्म की बात नहीं है। मुझे डर है कि कोई कीड़ा भी मेरे पैरों के नीचे आकर घायल हो जाएगा। मैं उन्हें भी बचाता रहता हूं।”

    सलीम खान ने कहा कि बीइंग ह्यूमन ने कई लोगों की मदद की है. कोविड के बाद इसमें गिरावट आई, लेकिन उससे पहले हर दिन लंबी कतारें लगती थीं। कुछ को सर्जरी की जरूरत थी, कुछ को अन्य मदद की जरूरत थी। हर दिन चार सौ से ज्यादा लोग मदद की उम्मीद में आते थे।

    Share:

    israeli: याह्या सिनवार के मारे जाने से हमास की टूटी कमर, क्‍या अभी और भीषण हो जाएगा युद्ध? जानिए

    Sat Oct 19 , 2024
    तेल अवीव । अक्टूबर 2023 में हमास के हमले (Hamas attacks)के बाद इजरायल ने ऐसा तांडव (Israel did such a ruckus)शुरू किया कि पूरी गाजा पट्टी (The entire Gaza Strip)बर्बाद हो गई। वहीं हमास के नेता (Leader of Hamas)एक-एक कर मौत के घाट उतार दिए गए। वे कितनी ही गहरी सुरंग में क्यों ना रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved