कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर और जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आने वाले बॉलीबुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आज भी सभी के लिए मसीहा बने हुए हैं। उनकी लोकप्रियता जहां आम लोगों में बन चुकी तो वहीं बुजुर्गों के दिलों में भी उन्होंने जगह बना ली है।
क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा।
बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें। 🙏 https://t.co/M8qKx664O9— sonu sood (@SonuSood) March 16, 2021
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से संवाद भी करते रहते हैं और अपने फैंस की दिली इच्छाओं को भी पूरा करते रहते हैं। इसी बीच एक फैन उनसे ट्विटर पर अपनी शादी कराने की मांग कर दी जिससे सोनू सूद को उसनकी इस मांग को पूरा करने में बड़ी परेशानी हुई, हालांकि उन्होंने उस फैन की समस्या का हल निकालने के लए जवाब तो दे ही दिया।
विदित हो कि अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले साल देश में लगे लॉकडाउन के दौरान दिल खोलकर मदद की थी। चाहे पैसों की हो या भोजन की या फिर दवाइयों से लेकर उनकी यात्रा तक का खर्च उन्होंने उठाया था। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग भी कर दी थी। यहां तक कि सोनू सूद की मदद पाए कुछ लोगों ने उनका एक मंदिर भी बना दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद अब अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved