डेस्क: मां (Mother) के लिए बहुत गर्व की बात होती है जब उसके नन्हे-मुन्ने बच्चे (Kids) उनके लिए कार्ड (Card) बनाएं या ड्रॉइंग (Drawing) बनाएं. लेकिन एक मां के लिए अपने बेटे की बनाई ऐसी ही ड्रॉइंग शर्म का मामला बन गई.
नर्सरी (Nursary) में पढ़ने वाले इस बच्चे ने न केवल अपनी मां की अजीब तस्वीर बनाई, बल्कि स्कूल असेंबली ( School Assembly) में स्टूल पर खड़े होकर उसने वह तस्वीर पूरे स्कूल (School) को दिखाई भी. महिला ने कहा कि अपनी ऐसी तस्वीर देखकर मैं शर्म से गड़ गई. मुझे ऐसा लगा कि यह जमीन मुझे इसी समय निगल ले.
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की ब्रिटन नाम की इस महिला ने बताया, ‘मेरे नन्हे पिकासो ने मेरी न्यूड तस्वीर बनाई जिसमें उसने मेरे ब्राउन बाल बनाए, मेरे चेहरे पर बड़ी मुस्कान बनाई और मेरे पैरों में जूते पहनाए. इन जूतों के अलावा मेरे शरीर पर और कोई चीज नहीं थी. उसने कपड़े बनाए ही नहीं थे. असेंबली में तस्वीर दिखाने से पहले मैंने जब तस्वीर देखी तो तब तक देर हो गई थी और मेरे पास इतना समय नहीं था कि मैं उसमें कपड़े पेंट कर सकती.’
निक्की ने आगे कहा कि मुझे नहीं मालूम कि जब उसने मेरी ऐसी तस्वीर दिखाई तो उसके टीचर के दिमाग में क्या चल रहा होगा.
निक्की ने जब यह मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया तो एक व्यक्ति ने लिखा: ‘कम से कम आपने जूते तो पहने थे इसलिए आप पूरी तरह न्यूड नहीं थीं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको तो वह फोटो फ्रेम कराना चाहिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved