• img-fluid

    दामाद हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, ससुर बोला-मक्का जाओ, नहीं माना तो किया एसिड अटैक

  • December 19, 2024

    कल्याण. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण (Kalyan) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली नोंकझोंक में गुस्साए ससुर ( father-in-law ) ने अपने नए नवेले दामाद (Son-in-law) पर तेजाब (Acid) से हमला कर दिया. इस हमले में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. कल्याण के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जबकि ससुर फरार हो गया है. इस मामले में बाजारपेठ पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, ईबाद फाल्के अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम इलाके में रहते हैं. एक महीने पहले ईबाद की शादी उसी इलाके में रहने वाले जकी खोटाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद ईबाद हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन ससुर जकी खोटाल ने दामाद से कहा कि तुम्हें कश्मीर नहीं जाना चाहिए बल्कि नमाज के लिए मक्का मदीना जाना चाहिए.


    इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से ससुर जकी और दामाद ईबाद के बीच भी विवाद चल रहा था. जकी इस बात से नाराज थी कि उसका दामाद उसकी बात नहीं सुन रहा. इसी विवाद को लेकर बीती रात करीब 8 बजे कल्याण के लालचौकी क्षेत्र से ईबाद अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान नाराज जकी एक रिक्शे से ईबाद के पास आया और तेजाब से उसपर हमला कर दिया. इस हमले में ईबाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

    कल्याण के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी ससुर जकी खोटाल घबरा गया और वह फरार हो गया है. इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने केस दर्ज कर ससुर की तलाश शुरू कर दी है.

    ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. एक माह पहले उत्तर प्रदेश के झांसी से भी मामूली बात पर एसिड अटैक की खबर आई थी. यहां एक रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गई. आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब फेंक दिया,जिससे वहां हड़कम्प मच गया. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

    Share:

    Lucknow: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते समय हादसा, आग की चपेट में आकर झुलसा NSUI कार्यकर्ता

    Thu Dec 19 , 2024
    लखनऊ. लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता (worker) प्रभात पांडेय की मौत को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन (protest) किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) का पुतला जलाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved