img-fluid

दामाद ने ससुर को कुल्हाड़ी से काट डाला, सामने आई ये वजह

November 13, 2024

मोतिहारी। बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार (Relationship Shame) हुआ है। मामूली पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में दामाद (Son-in-Law) ने कुल्हाड़ी (Axe) से काट कर कर दी अपने ही ससुर (Father-in-Law ) की निर्मम हत्या (Killed) कर दी। पुलिस दामाद व नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दामाद ने ससुर की हत्या की बात को कबूल की है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव का है।


जानकारी के अनुसार, नारायण पकड़ी गांव मे उस समय सनसनी फैल गई जब लोगो को ये पता चला कि गांव के ही 65 वर्षीय योगिंदर बैठा की निर्मम हत्या उसके ही दामाद भूलन बैठा ने कर द है। घटना के बाद एक ओर जहां सैकड़ो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं मृतक के परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ियों में फेंके गए शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने कलियुगी दामाद व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।

Share:

ईरान में एक हैवान ने अकेले 200 महिलाओं के साथ कर डाला दुष्कर्म, सबके सामने दी गई फांसी

Wed Nov 13 , 2024
तेहरान। ईरान (Iran) में एक हैवान ने अकेले 200 से अधिक महिलाओं (Women) के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिलाओं के अनुसार आरोपी दवा (Medicine) बेचने का काम करता था। वह जिम संचालक (Gym Operator) भी था। जिन 200 महिलाओं के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया, वह या तो इसके पास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved