img-fluid

दामाद ने सास से चलाया चक्कर, 22 साल से चल रहा था खेल, बेटी ने कमरे में देख लिया तो मां बोली- तूने…

  • April 17, 2025

    डेस्क: एक बेटी ने जिस मां और पति पर खुद से भी ज्यादा भरोसा किया, उन्होंने ही पीठ पीछे उसे ऐसा धोखा दिया, जिसे सोचकर ही किसी की भी रूह कांप जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस बेटी की कहानी वाकई चौंका देने वाली है. एक ऐसा सच, जिसने एक हंसते खेलते परिवार की नींव हिला दी.

    किसी के लिए भी सबसे बड़ा सदमा तब होता है, जब उसे अपने ही धोखा देते हैं, और जब वो इंसान कोई और नहीं बल्कि खुद की मां और पति हो, तो सोचिए कि उस बेटी और पत्नी पर क्या बीती होगी. रिपोर्ट के अनुसार, सोशल साइट रेडिट पर एक महिला ने खुद के साथ हुई ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे 22 साल तक उसकी मां और पति उसे धोखा देते रहे. जिस शख्स को महिला अपना पूरा संसार मानकर बैठी थी, पता चला कि वो पीठ पीछे अलग की खेल कर रहा था.


    महिला ने बताया कि उसकी लव मैरिज हुई थी. इसके बाद दोनों मायके में ही रहने लगे. फिर माता-पिता के कहने पर कपल अपने दादा-दादी के पुराने घर में शिफ्ट हो गया. महिला ने कहा, हमारे चार बच्चे हुए. मायका भी पास में ही था, और लाइफ में सबकुछ परफेक्ट चल रहा था. इसी बीच, महिला को उसके पति का एक ऐसा सीक्रेट पता चला, जिसने उसकी पूरी दुनिया हिलाकर रख दी.

    अपने दोस्तों के साथ आउटिंग से लौटी महिला ने अपनी मां को पति के साथ कमरे में देख लिया. इसके बाद तीनों काफी बहस हुई, और फिर पति ने कबूल लिया कि पिछले 22 साल से उसका सास के साथ अफेयर चल रहा है. यह सुनकर महिला टूट गई, और फिर अपने पिता को भी यह बात बताई. फिर एक फैमिली फंक्शन में सारे मेहमानों के सामने पति और मां के रिश्तों का पर्दाफाश कर दिया. इस घटना के बाद महिला अपने पति से और पिता उसकी मां से अलग हो चुके हैं.

    वहीं, दुख की बात ये है कि मां ने अपनी गलती स्वीकारने के बजाय उल्टा बेटी पर ही आरोप मढ़ दिया कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. महिला का सदमा कल्पना से परे है, लेकिन जिस तरह से उसने सच्चाई को सामने लाकर खुद के लिए स्टैंड लिया, वो सराहनीय है.

    Share:

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राजील में देखी टमाटर की खेती, सिंचाई का अनोखा तरीका भी बताया

    Thu Apr 17 , 2025
    डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए ब्राजील के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान शिवराज सिंह ने ब्राजील में टमाटर के खेत में सिंचाई की व्यवस्था देखी और कम पानी में ज्यादा सिंचाई की तकनीक की जमकर तारीफ की. कृषि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved