• img-fluid

    बदले की आग में दामाद बना चोर, शातिराना अंदाज में ससुराल से चुराये 13 लाख रुपये

  • March 08, 2022

    जयपुर. रुपयों की जरुरत और बदले की आग ने घर के दामाद (Son-in-law) को ही चोर बना दिया. ससुराल वालों को सबक सिखाने के इरादे से जयपुर (Jaipur) में एक दामाद ने अपने ससुराल में रखे 13 लाख रुपये चुरा (Stole) लिए. वहीं चार लाख रुपये एक धमकी भरे पत्र के साथ वहीं एक कोने में छोड़ गया. यहीं नहीं ससुराल वालों को कोई शक नहीं हो इसके लिए दामाद खुद अपने ससुर के साथ पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा. उसने पुलिस को जल्द कार्रवाई कर चोर को पकड़ने की नसीहत भी दे डाली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दामाद को गिरफ्तार कर लिया. उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया है. आरोपी दामाद को जेल भेज दिया गया है.

    पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला विद्याधर नगर इलाके में स्थित खंडेलवाल टॉवर का है. यहां रहने वाले विशाल चौधरी ने केस दर्ज करवाया था कि अज्ञात व्यक्ति उनके सूने मकान का ताला किसी दूसरी चाबी से खोलकर घर से 13 लाख रुपयों से भरा बैग चुराकर भाग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को वहां एक धमकी भरा पत्र भी मिला. उसमें दामाद ने लिखा था कि आपके बेटे बहू खुद को बहुत ओवर स्मार्ट समझते हैं. हम चार लोगों ने मिलकर यह वारदात की है. किसी को चोरी के बारे में बताया तो अंजाम भुगतना होगा.



    सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजर आ गया दामाद
    विद्याधर नगर(Vidyadhar Nagar) थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बाद में पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. तब उनका दामाद विवेक गुप्ता घटनास्थल के आसपास फुटेज में नजर आया. इस पर पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने दामाद विवेक गुप्ता से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया. चोरी दामाद द्वारा किये जाने की जानकारी मिलने पर उसके ससुराल वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

    28 फरवरी को दिया था वारदात को अंजाम
    51 साल के दामाद विवेक गुप्ता से पूछताछ में सामने आया कि उसकी ससुराल में साले और उसकी पत्नी से अनबन रहती थी. वह उनको सबक सिखाना चाहता था. वहीं उसे रुपयों की भी जरुरत थी. लिहाजा 28 फरवरी को वह ससुराल पहुंचा. अपने ससुर विशाल चौधरी और सास को बहाना बनाकर कालवाड़ रोड पर अपने घर ले गया. इसके बाद वह अपने घर से निकला. रास्ते में उसने चाबी बनाने वाले एक कारीगर को पकड़ा. उसको बताया कि मकान की चाबी खो गई है. उसका ताला खुलवाना है.

    ताला खुलवाकर घर में घुसा
    यह बहाना बनाकर विवेक अपने साथ चाबी बनाने वाले को लेकर ससुराल पहुंचा. वहां दूसरी चाबी से ताला खुलवाया. इसके बाद अलमारी में रखे 17 लाख रुपए चुरा लिये. उसने चार लाख रुपये भी घर में इसलिए छोड़े ताकि पुलिस को लगे कि जल्दबाजी में चोर पूरी रकम साथ नहीं लेकर भाग सके. जब ससुराल वाले घर पहुंचे तब उन्हें चोरी का पता चला. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दामाद को ही गिरफ्तार कर लिया. अब वह सलाखों के पीछे है.

    Share:

    Indian Army में नौकरी करने का सुनहरा मौका, मिलेंगे लाखों रूपए

    Tue Mar 8 , 2022
    नई दिल्‍ली। भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इस समय शानदार मौका है, क्‍योंकि भारतीय सेना (Indian Army) ने आर्टिलरी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके (Indian Army Recruitment 2022) लिए Indian Army ने SSC टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved