img-fluid

एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्‍याकर कर शव के किए 1000 टुकडे़, दो सप्‍ताह तक खाता रहा मांस

May 07, 2021

मैड्रिड । स्‍पेन (Spain) में एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्‍याकर करके उनके शव के 1000 छोटे-छोटे टुकडे़ कर दिए। इसके बाद उसने मांस के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रख दिया और करीब दो सप्‍ताह तक अपनी मां के शव को खाता रहा। इस दौरान उसने अपने कुत्‍ते को भी मां का मांस खिलाया। स्‍पेन की एक अदालत (Court) ने अब हत्‍यारे बेटे सांचेज गोमेज (Sanchez Gomez) को मां मारिया सोलेदाद गोमेज (Maria Soledad Gomez) की हत्‍या के लिए दोषी ठहराया है।

यह वीभत्‍स घटना फरवरी 2019 में हुई थी और छह मई को खत्‍म हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कलयुगी बेटे गोमेज को हत्‍या के लिए दोषी ठहराया है। नौ जजों की पीठ ने गोमेज के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह अपनी मां पर हमला करने के दौरान ‘मनोरोग’ से जूझ रहा था। गोमेज अपनी मां के पीछे चुपके से गया और उनकी गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी।

मारिया का सिर, हाथ और उनका हृदय उनके बेड पर पाया गया
इसके बाद गोमेज ने अपनी मां के शव के 1000 टुकड़े किए और दो सप्‍ताह तक उसे खाता रहा। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान उसे पकड़ लिया। जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि गोमेज ने अपनी मां के शव के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रखा हुआ था। उसने हड्ड‍ियों को घर के दराज में छिपाकर रख दिया था। मारिया का सिर, हाथ और उनका हृदय उनके बेड पर पाया गया था।


पुलिस ने बताया कि मारिया के शरीर के बाकी हिस्‍सों को 1000 छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने सुनवाई के दौरान साक्ष्‍य देते हुए कहा कि गोमेज ने दावा किया था कि उसने शरीर कुछ हिस्‍सों को कच्‍चा चबा लिया था जबकि अन्‍य हिस्‍सों को पकाकर खाया। यही नहीं गोमेज ने मां के शव के कुछ हिस्‍सों को कुत्‍ते को भी खिला दिया। शव को काटने के लिए गोमेज ने आरी और चाकू का इस्‍तेमाल किया।

नरभक्षी बेटे के लिए 15 साल 5 महीने की सजा देने की मांग
उधर, गोमेज ने दावा किया है कि जब वह टीवी देख रहा था कि तब उसे अपनी मां को मारने का एक गुप्‍त संदेश मिला था। अभियोजन पक्ष ने इस नरभक्षी बेटे के लिए 15 साल 5 महीने की सजा देने की मांग की है। हालांकि अभी तक सुनवाई में शामिल जजों ने इस सजा को मंजूरी नहीं दी है। दुनियाभर में इस कलयुगी बेटे के कृत्‍य की निंदा हो रही है।

Share:

बंद कमरे में नेताओं की डाक्टरों के साथ बैठक

Fri May 7 , 2021
  स्वास्थ्य पदाधिकारियों के इस्तीफे की धमकी के बाद इंदौर। इंदौर के स्वास्थ्य अमले के डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से पहले आज रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक हुई। बंद कमरे में हुई इस बैठक में कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) तो मौजूद नहीं रहे, लेकिन कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉ. पवन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved