वियतनाम। लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. कार बहुत महंगी होने के कारण ही यह दुनिया में बहुत कम लोगों के पास है. इस कार का मालिक होना अभी भी औसत व्यक्ति की पहुंच से बाहर है. कुछ कार प्रेमी इतने दीवाने होते हैं कि वे जो चाहते हैं उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इस वक्त लैंबॉर्गिनी कार (Lamborghini) की कीमत 27 करोड़ है.
वियतनाम टाइम्स के खबर के अनुसार, एक कार प्रेमी ने लकड़ी से बनी लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) कार बनाई. उन्होंने न केवल शो के लिए कार बनाई, बल्कि यह सड़क पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती भी है.
वियतनाम के एक बढ़ई ट्रोंग वैन डाओ (Truong Van Dao) ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी कार (Electric Lamborghini Car) बनाई. पिछले हफ्ते, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह अपने नन्हे बेटे को रिमोट कंट्रोल देते हुए नजर आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved