• img-fluid

    बेटे ने मांगी खिलौने वाली कार, पापा ने बना डाली Lamborghini

  • June 08, 2021

    वियतनाम। लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. कार बहुत महंगी होने के कारण ही यह दुनिया में बहुत कम लोगों के पास है. इस कार का मालिक होना अभी भी औसत व्यक्ति की पहुंच से बाहर है. कुछ कार प्रेमी इतने दीवाने होते हैं कि वे जो चाहते हैं उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इस वक्त लैंबॉर्गिनी कार (Lamborghini) की कीमत 27 करोड़ है.
    वियतनाम टाइम्स के खबर के अनुसार, एक कार प्रेमी ने लकड़ी से बनी लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) कार बनाई. उन्होंने न केवल शो के लिए कार बनाई, बल्कि यह सड़क पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती भी है.
    वियतनाम के एक बढ़ई ट्रोंग वैन डाओ (Truong Van Dao) ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी कार (Electric Lamborghini Car) बनाई. पिछले हफ्ते, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह अपने नन्हे बेटे को रिमोट कंट्रोल देते हुए नजर आ रहे हैं.



    लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) की यह कार सियान रोस्टर है. यूट्यूब पर ‘एनडी – वुडवर्किंग आर्ट’ चैनल ने ट्रोंग वैन डाओ के कारनामों का एक वीडियो शेयर किया है. 15 मिनट के इस वीडियो में मिनी स्पोर्ट्स कार बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है.
    इस कार का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, लाखों लोगों ने इसे शेयर किया और जमकर रिएक्शन मिले. लोग ट्रोंग वैन के काम की काफी सराहना कर रहे हैं.
    Truong Van Dao ने इस कार को 65 दिनों में बनाया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वह लिखते हैं कि इस सुपरकार में सुपरकैपेसिटर लगा है. इस कार को बेकार पड़ी लकड़ी से बनाया गया है. इस कार में लगे मोटर की वजह से यह कार 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

    Share:

    MP में तीन सिस्‍टम सक्रिय, इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

    Tue Jun 8 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon in Madhya Pradesh) के प्रवेश की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। केरल से आगे बढक़र मानसून मुंबई तक पहुंच गया है। इसके बाद अब कभी भी मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। मानसून आने से पहले वातावरण में लगातार आ रही नमी के कारण उमस बढ़ गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved