चंदौली । उत्तर प्रदेश (UP) के चंदौली जिले (Chandauli District) में जुलाई माह में हुई हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि इस मामले में कोई और नहीं बल्कि, परिवार के ही लोग शामिल थे। मृतक के भतीजे और उसके जीजा को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि मृतक के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे और यह बात उसके भतीजे को पता चल गई थी फिर भतीजे ने अपने जीजा के साथ मिलकर अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके फरार हो गए।
मामला 21 जुलाई 2021 का का है जहां, चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में घर के बाहर खेत पर बने मचान पर गुड्डू चौहान नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हुई थी लेकिन किसी भी तरह का सुराग नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब पुलिस ने गुड्डू चौहान की हत्या के आरोप में उसी के भतीजे राजेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि राजेश ने अपने जीजा जोगिंदर चौहान के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में पता चला कि राजेश की मां से मृतक के अवैध संबंध थे।