इन्दौर। पूर्व विधायक और हाटपीपल्या विधानसभा के चुनाव प्रभारी जीतू जिराती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पुत्र और मालिश करने वाले की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लक्षण नहीं आने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं जितने नेता उनसे मिले थे वे भी चुपचाप सेल्फ क्वारेंटाइन हो गए हैं।
जिराती को बुखार आने के बाद उनकी जांच करवाई गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार की भी जांच की गई थी और उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई। इसी जांच में उनके पुत्र पॉजिटिव आए हैं। वहीं ऑपरेशन के कारण एक व्यक्ति लगातार उनकी मालिश करने आता था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिस पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। बाकी घर के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन के पहले 7 अगस्त को उनके घर पर किशोर कुमार के गीत गाने वाले शहर के ही एक ख्यात गायक और उनके नजदीकी एक नामी डॉक्टर उनके साथ थे और देर रात तक कराओके साउंड पर गीतों की महफिल सजी थी। वहीं दिन में भी कुछ लोग उनसे मिलने आए थे और गुलदस्ते देकर गए थे। इसके बाद वे 8 तारीख को किसी से नहीं मिले। हालांकि उनके नजदीकी लोग उनसे लगातार मिल रहे थे, जिनमें टिकट मांगने वालों की संख्या ज्यादा थी। वहीं एक पार्षद पति और एक युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी उनसे लगातार मिल रहे थे, जो जिराती के पॉजिटिव आने के बाद सेल्फ क्वारेंटाइन हो गए हैं। वैसे जिराती ने अस्पताल जाते समय कहा था कि जो-जो भी उनके संपर्क में आए थे वे अपनी जांच करवा लें, लेकिन कई नेताओं ने जांच नहीं करवाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved