– भैरून्दा में प्रेम सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट-2023 में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बेटा-बेटियों के जीवन (life of sons and daughters) में हमेशा खुशियां बनी रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान रहे। क्षेत्र के बेटा-बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर जाकर खेलें, इसके लिए मैं बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni Assembly Constituency) में हर सुविधा प्रदान करूंगा। इसके लिए पूरा माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे हर क्षेत्र में हमारे क्षेत्र के बच्चे हर खेल में आगे बढ़े। खेल ही जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे-बेटियों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, मामा आपके साथ हैं।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार देर शाम भैरून्दा में आयोजित की गई प्रेम सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट-2023 (Prem Sundar Smriti Kabaddi Tournament-2023) के समापन अवसर पर खिलाड़ियों और युवाओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। बेटा-बेटियों के लिए तीन चीजें आवश्यक है खेल, शिक्षा और रोजगार। युवाओं के आनंद, उत्सव और प्रसन्नता के लिए खेल जरूरी है। इस कबड्डी महाकुंभ में विधानसभा क्षेत्र की 226 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को पहले 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी जरूरी है और इसलिए सीएम राइस स्कूल खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को 25000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। हायर सेकेंडरी में जिन बच्चों ने अपने-अपने स्कूलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन बेटे-बेटियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवी पास करके छठवीं में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि एवं आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रुपये की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। इसके साथ ही 12वीं में जो बेटियां 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाई है, उन्हें 5000 रुपये अलग से प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या नही आए, इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजो तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का एडमिशन होने पर पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए एक लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां 15 अगस्त तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद 50 हजार भर्तियां फिर से निकाली जाएंगी। बेटा बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें, इसके लिए मामा कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित की जा रही है। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 50 लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपये स्टायपेंड भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जिसमें काम सीखने के इच्छुक युवाओं और काम सीखाने वाली संस्थाओं का पंजीयन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया।
भैरून्दा गर्ल्स-ए और भैरून्दा बॉयज की टीमे रहीं विजेता
भैरून्दा में आयोजित किए गए प्रेम-सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नांमेंट-2023 का रविवार देर शाम समापन हुआ। इस अवसर पर बालक एवं बालिकाओं की दो-दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। बालिकाओं की टीम भैरून्दा गर्ल्स-ए और भैरून्दा गर्ल्स-बी के बीच खेले गए कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भैरून्दा गर्ल्स-ए विजेता रही। इसी प्रकार बालकों की भैरून्दा बॉयज और घुटवानी की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भैरून्दा की टीम विजेता रही। टूर्नामेंट में विजेता टीम भैरून्दा गर्ल्स-ए को एक लाख 51 हजार रुपये तथा विजेता टीम भैरून्दा बॉयज को एक लाख 51 हजार रूपये की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार उपविजेता टीम भैरून्दा गर्ल्स-बी को एक लाख रुपये तथा घुटवानी टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालक एवं बालिकाओं की टीम को भी 51-51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved