इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) द्वारा लड़कियों के पहनावे पर दिए गए बयान हंगामा मचा हुआ है। इस बीच उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने पिता के बयान का समर्थन करते हुए विरोध कर रहे कांग्रेसियों (Congressmen) को ही सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि नशे और इंदौर (Indore) के नाइट कल्चर की वजह से भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बहुत आहत हैं। वे हमेशा इसके लिए काम करते हैं कि धर्म और संस्कारों को बढ़ावा मिले।
आकाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, इंदौर में नशे में धुत युवक-युवतियों के वीडियो लगातार आ रहे हैं जिन्हें देखकर वे खुद भी आहत हैं। इन वीडियो में लड़कियां भी भद्दे कपड़े पहने नजर आती हैं। पिछले कई दिनों से वे योजना बना रहे हैं कि इसे कैसे कंट्रोल किया जाए। इंदौर के नाइट कल्चर को लेकर वे खुद मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं।
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने इन चीजों के काउंटर में हनुमान चालीसा क्लब बनाया है। इसमें हम युवाओं को जोड़ रहे हैं और साप्ताहिक हनुमान चालिसा पाठ के आयोजन के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि युवाओं को संस्कारों से जोड़ना बेहद जरूरी है। स्त्रियों को सभ्यता वाले कपड़े पहनना चाहिए और युवा भी नशे से दूर रहें। मेरा यह भी मानना है कि परिवार के वरिष्ठ लोगों को बच्चों को अच्छे कपड़े पहनने की शिक्षा देनी चाहिए।
बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया। कांग्रेसियों का कहना था कि महिलाओं और युवतियों के लिए दिया गया यह बयान बिल्कुल गलत है। इससे वे आहत हुई हैं। किसी के पहनावे पर नहीं बोलना चाहिए। महिला कांग्रेस द्वारा विरोध करने को लेकर विधायक ने कांग्रेसी नेत्रियों से ही सवाल पूछ लिया कि वे क्या चाह रहे हैं कि कैसे भी कटे-फटे कपड़े पहनकर घूमना चाहिए, नशा करना चहिए व रात में क्लबो में डांस करना चाहिए? जानकारी के लिए आपको बता दें कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि, लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved