हिंदू धर्म में धार्मिक त्यौहारों का विशेष महत्व है हर एक धार्मिक त्यौहार बड़ी ही श्रद्वा भाव के साथ मनाए जातें हैं । ऐसे ही सोमवती अमावस्या (Somvati amavasya) का विशिष्ट महत्व है । आपको बता दें कि हर साल सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन मनाई जाती है। चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya) के रूप में भी इसे जाना जाता है। यह हिंदूओं के लिए बेहद शुभ दिन माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह चैत्र के महीने में आती है। हालांकि, इस वर्ष अमावस्या 11 अप्रैल, रविवार से शुरू होकर 12 अप्रैल, सोमवार तक चलेगी। इस दिन भक्त भगवान शिव (Lord Shiva) और देवी पार्वती की पूजा करते हैं। इस दिन शांतिपूर्ण जीवन के लिए देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उपवास किया जाता है। तो आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या की तिथि और महत्व।
सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त:
चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, अमावस्या
12 अप्रैल 2021, सोमवार
अमावस्या तिथि प्रारम्भ- 11 अप्रैल 2021, रविवार, सुबह 06 बजकर 03 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त- 12 अप्रैल 2021, सोमवार, सुबह 8 बजे तक
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved