img-fluid

Somvati Amavasya पर नर्मदा के सभी घाटों पर पसरा सन्‍नाटा 

April 12, 2021

होशंगाबाद। होशंगाबाद सबडिविजन के अन्तर्गत नर्मदा नदी के समस्त घाटो (All ghats of Narmada river under Hoshangabad subdivision) पर 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर्व पर होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लगाया गया है इस कारण यहां सोमवार सुबह से सन्‍नाटा पसरा हुआ है।  



एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (SDM Hoshangabad Aditya Richaria)ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट,सहित होशंगाबाद सबडिविजन (Hoshangabad subdivision) के अन्तर्गत आने वाले घाटों पर बढ़ी संख्या में आमजन स्नान को आते है। जिससे कोविड-19 संक्रमण फेलने की आंशका के दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा नदी के समस्त घाटों स्नान आदि गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

नर्मदापुरम (Narmda) जिले की घोषणा के बाद पड़ने वाली इस पहली सोमवती अमावस्या पर लाखों लोगों के स्नान के आने को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ओर साथ ही होशंगाबाद के किसी भी नागरिक को यहा स्नान की अनुमति नहीं है इसे रोकने के लिए नगर में बेरिकेट्स भी लगाए गए है ओर आसपास जिले की सीमाओं को सील किया जा चुका है । 

 

Share:

Share Market Today : टूटा बाजार, सेंसेक्स 1400 अंक फिसला, निफ्टी 14,411 के करीब

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्ली। देश में रिकॉर्ड लेवल पर बढ़ रहे कोरोना के मामलों से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397 अंक यानी 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 48,193.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 423.65 अंक यानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved