भोपाल। राजधानी में आज 162 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें शराब कंपनी सोम डिस्टलरीज के संचालक जगदीश अरोरा, उनके भाई अजय अरोरा और उनके घर के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि आरोरा बंधुओं को पिछले दिनों जेल हो गई थी। उस दौरान भी वे हमीदिया अस्पताल में भर्ती रहे। कुछ दिन पहले ही उनको जमानत मिली है। भोपाल सहित प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि प्रदेश में संक्रमितों का रिकवरी रेट अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी।
8 जिलों में एक हजार से ज्यादा
राज्य में यूं तो सभी जिलों में संक्रमण में इजाफा हुआ है। लेकिन, भोपाल और इंदौर दो ऐसे जिले हैं जहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार से अधिक पहुंच गई है। यही नहीं, आठ अन्य जिले ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, नीमच, बड़वानी और सागर में संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक हो चुकी है। ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के आसपास पहुंच चुकी है।
प्रदेश में अब तक 1263 मौतें
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भले ही 75 फीसदी से ज्यादा हो गया है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अगस्त को खत्म होने में सप्ताह भर शेष है लेकिन अब तक हर महीने जितनी मौतें हुई हैं उससे कहीं अधिक अगस्त में अब तक हो गई हैं। इसके पहले हर महीने मौतों का आंकड़ा 300 के नीचे ही रहा है। अब तक 1263 मौतें हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved