img-fluid

सलमान खान से ब्रेकअप पर टूट गई थीं सोमी और संगीता, एक्टर को लेकर प्रदीप का शॉकिंग दावा

May 21, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । सलमान खान(Salman Khan) के साथ काम कर चुके प्रदीप रावत (Pradeep Rawat)ने हाल ही में एक्टर की पर्सनल लाइफ (personal life)को लेकर खासकर की लव लाइफ को लेकर शॉकिंग स्टेटमेंट(shocking statement) दिए हैं। प्रदीप का कहना है कि वह एक समय पर सलमान के इनर सर्कल यानी कि करीबी दोस्तों में से एक थे और उन्होंने एक्टर का सोमी अली और संगीता बिजलानी के साथ ब्रेकअप को भी देखा है। प्रदीप ने बताया कि इन दोनों से ब्रेकअप पर सलमान का कैसा रिएक्शन था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्यों वह बाद में सलमान के इनर सर्कल से बाहर हो गए।

दोनों ब्रेकअप पर सलमान का रिएक्शन


प्रदीप ने सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए बताया कि सलमान से ब्रेकअप पर सोमी अली पर काफी असर पड़ा था। दोनों मेरे दोस्त थे और हम साथ में बैठकर बात करते थे, खाते थे। दोनों ने मुझे अपनी-अपनी साइड की स्टोरी बताई थी। वहीं संगीता भी ब्रेकअप से टूट हई थीं। कौन सलमान जैसे को छोड़ना चाहता है।

क्या हार्टब्रेकर हैं सलमान

प्रदीप से पूछा गया कि क्या सलमान दिल तोड़ते हैं तो इस पर एक्टर ने कहा, ‘कभी-कभी चीजें हो जाती हैं बिना जाने और कभी मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती हैं। सलमान काफी क्लीन इंसान हैं और दिल भी उनका साफ है। वह कभी किसी को हर्ट नहीं कर सकते।’

क्यों हुए सलमान से दूर

सलमान से दूरी बनाने की वजह पूछने पर प्रजीप ने कहा, मैं सलमान से कई सालों तक नहीं मिला क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैं उनके साथ ज्यादा रहूंगा तो उनके बॉडीगार्ड शेरा को जगह नहीं मिलती। मैं उनका बॉडीगार्ड ही बन जाता। मुझे लगा कि अगर मैं सलमान के कम्फर्ट में रहा तो कभी अपने लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा इसलिए धीरे-धीरे मैं सलमान के इनर सर्कल से बाहर आ गया।

इस दौरान प्रदीप ने यह भी बताया कि फिल्म गजनी में ए आर मुरुगादास सलमान को लेना चाहते थे। हालांकि बाद में आमिर खान और असिन के साथ फिल्म बनी जो ब्लॉकबस्टर थी।

Share:

IPL 2024 : KKR और SRH के बीच आज खेला जाएगा क्वॉलिफायर 1 मैच

Tue May 21 , 2024
अहमदाबाद (Ahmedabad)। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (World’s largest cricket stadium) यानी अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल 2024 का क्वॉलिफायर 1 मुकाबला (IPL 2024 Qualifier 1 match) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। आज यानी मंगलवार 21 मई को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved